धनबाद, सितम्बर 20 -- धनबाद, वरीय संवाददाता कुड़मी आंदोलन को लेकर जिला पुलिस और रेल पुलिस संयुक्त रूप से सतर्क है। शनिवार की सुबह से सभी स्टेशनों पर मजिस्ट्रेट, जिला पुलिस और रेल पुलिस की तैनाती की गई है। पुलिस टीम की तैयारी है कि स्टेशन के अंदर आंदोलनकारियों को प्रवेश नहीं करने दिया जाए। इस वजह से स्टेशन के अंदर जाने वाले प्रत्येक रास्तों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रधानखंता, गोमो, धनबाद और पारसनाथ रेलवे स्टेशनों पर चेतवानी जारी की गई है। अलग - अलग टुकड़ियों में पुलिस बल की तैनाती की गई है। रेल बाधित न हो इसके लिए सभी प्रयास किए जाएंगे। पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। सरकार की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और विधि व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ कानूनसम्मत कार्रवाई की जाएगी। रित्विक श्रीवास्तव, सिटी सह रेल एसपी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...