मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 1 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार रामपुर तिराहा स्थित उत्तराखंड शहीद स्मारक पर पहुंचेंगे। यहां पहुंचकर वह राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। दो अक्टूबर 1994 की रात दिल्ली कूच कर रहे शांतिपूर्ण आंदोलनकारियों पर रामपुर तिराहा पर पुलिस ने बर्बरता करते हुए लाठीचार्ज और गोलीबारी की थी। इस घटना में उत्तराखंड के कई आंदोलनकारी शहीद हुए और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार व अमानवीयता के गंभीर आरोप भी लगे थे। इस कांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था और उत्तराखंड राज्य की मांग को और अधिक मजबूत किया था, जिसके बाद उत्तराखंड अलग राज्य के रूप में गठित हुआ। इन शहीदों को प्रतिवर्ष श्रद्धांजलि देने के लिए उत्तराखंड के सीएम शहीद स्थल पहुंचते है। इसी कड़ी में गुरुवार को सीएम पुष्कार सिंह धामी का हेलीकॉप...