चाईबासा, नवम्बर 5 -- चाईबासा, संवाददाता। कांग्रेस ने मंगलवार को टाटा कॉलेज बायपास में नो एंट्री लागू करने एवं आंदोलनकारियों को बिना शर्त बरी करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल में झारखण्ड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ सहदेव, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डॉ.एम तौसीफ तथा प्रवक्ता शांतनु मिश्रा शामिल थे। मौके पर कांग्रेस जिला रंजन बोयपाई, पूर्व विधायक देवेन्द्र नाथ चांपिया, सुनीत शर्मा, राजेश शुक्ला, आतिफ सिद्दकी, त्रिशानु राय, कैरा बिरुवा, प्रीतम बांकिरा, सुरेश सावैयां, जगदीश सुंडी, लक्ष्मण हांसदा, विवेक विशाल प्रधान, देवराज चातर, मो.सलीम, लियोनार्ड बोदरा, विजय तिग्गा, परमेन्द्र कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे। इस दौरान बताया गया कि ...