हजारीबाग, मार्च 8 -- हजारीबाग। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा, हजारीबाग इकाई द्वारा आज उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रवीन मेहता एवं संचालन जिला महासचिव गणेश कुमार सीटू ने किया. इस धरने को संबोधित करते हुए पुर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि झारखंड सरकार उन आंदोलनकारी को अनदेखा कर रही है जिनके आंदोलन के कारण आज वें प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हुए हैं. इन आंदोलनकारी के आंदोलन का परिणाम है झारखंड और आज 25 वर्ष हो गया पर आज तक आंदोलनकारियों को चिन्हित नहीं किया जाना यह झारखंड के लिए दुर्भाग्य है. जिन लोगों ने झारखंड अलग राज्य के लिए खून पसीना बहाकर एक किया आज एक आंदोलनकारी का प्रमाण पत्र पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पेंशन के लिए जेल जाने की बाध्यत...