सिमडेगा, जून 19 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। आजसू पार्टी जिला कार्यालय में गुरुवार को बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष धुपेंद्र पांडे ने की। बैठक में पार्टी के केन्द्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, जिला प्रभारी श्री गोपीनाथ सिंह, जिला संगठन संयोजक प्रभारी दीपक महतो, शशिभूषण भगत उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए देवशरण भगत ने कहा कि आजसू पार्टी किस परिस्थिति और संघर्ष से झारखंड अलग राज्य की लड़ाई लड़ी और झारखंड अलग राज्य का निर्माण हुआ। उन्होंने कहा कि उनके बलिदानों को वर्तमान सरकार कुचलने का कार्य कर रही है। आज झारखंड आंदोलनकारी के नाम पर सरकार बनाकर आंदोलनकारियों को ही उपेक्षित रखा गया है और चारों तरफ भ्रष्टाचार और झारखंड के खनिज संपदाओं को बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार सिर्फ लूटने में लगी हुई है। उन्होंने कहा...