रुद्रपुर, जून 22 -- खटीमा। उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी संगठन ने राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन से संबंधित सत्यापन प्रक्रिया को यहां शुरू हो गई है। अब तक 100 से अधिक आंदोलनकारियों का सत्यापन पूरा हो चुका है, और यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। संगठन के महासचिव आलोक गोयल ने बताया कि कुछ आंदोलनकारियों के नाम अभी सूची में शामिल नहीं हैं। इस संबंध में जिला अधिकारी कार्यालय से संपर्क किया गया। जिला प्रशासन ने बताया कि जिन आंदोलनकारियों के नाम सूची में नहीं हैं, वे तहसीलदार कार्यालय में आवेदन करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...