अल्मोड़ा, नवम्बर 7 -- उत्तराखण्ड राज्य प्राप्ति आंदोलनकारी संघर्ष समिति की बैठक हुई। ठस्में राज्य आंदोलनकारियों का अब तक चिह्नीकरण नहीं होने और गैरसैंण को स्थाई राजधानी नहीं बनाने को लेकर रोष जताया। मांग पूरी नहीं होने पर सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। शुक्रवार को हुई बैठक में राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि राज्य गठन के 25 साल पूरा होने पर भी कई वास्तविक राज्य आंदोलनकारियों का चिह्नीकरण नहीं हुआ है। आंदोलनों, धरना प्रदर्शनों, चक्का जाम और जुलूसों में सक्रिय रूप से भाग लेने और जेलों में बंद होने वाले कई आंदोलनकारी आज भी चिह्नित नहीं हो सके हैं। अब तक गैरसैंण को स्थाई राजधानी नहीं बनाया गया है। राजनीतिक दलों ने राज्य गठन की अवधारणा को नेस्तनाबूद कर दिया है। कहा कि रजत जयंती मना रही सरकार को जन भावनाओं और पर्वतीय राज्य गठन के ...