गिरडीह, नवम्बर 16 -- पीरटांड़। झारखण्ड राज्य की 25वीं वर्षगांठ व रजत पर्व के अवसर पर पीरटांड़ में जगह जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखण्ड कार्यालय पीरटांड़ से लेकर पारसनाथ पहाड़ी में स्थित सीआरपीएफ़ कैम्प में जश्न मनाया गया। जिला पुलिस के अधिकारियों ने तैनात जवानों की मिठाई खिलाकर हौसला आफजाई की। वहीं प्रखण्ड कार्यालय में धरती आबा बिरसा मुंडा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। बता दें कि राज्य स्थापना दिवस पर पीरटांड़ प्रखण्ड कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन कर क्षेत्र के आंदोलकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पीरटांड़ प्रखण्ड के लगभग 19 आंदोलकारी को चिन्हित कर सम्मान दिया गया। अंचलाधिकारी की उपस्थिति में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। वहीं एसपी अभियान सुरजीत कुमार न...