हजारीबाग, दिसम्बर 5 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को संयोजक महमूद आलम के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी मिला। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री के समक्ष झारखंड आंदोलनकारियों और क्षेत्रीय विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों को विस्तार से उठाया। जिसमें आंदोलनकारियों के लिए पेंशन योजना, 20 लाख रुपये का बीमा कवरेज, स्वास्थ्य सुविधा तथा आंदोलन के दौरान जेल जाने की बाध्यता समाप्त करने जैसी प्रमुख मांगें रही। मंत्री को झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा की ओर से सम्मान पत्र भी भेंट किया गया। नेतृत्वकर्ता महमूद आलम ने मंत्री से कहा कि आंदोलनकारियों द्वारा राज्य निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सामाजिक सुरक्षा, सम्मान और स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने आंदोलनका...