चक्रधरपुर, अगस्त 25 -- मनोहरपुर।मनोहरपुर प्रखंड के लाइलोर ग्राम में सोमवार को आंदोनलकारी सिंगराय होनहागा का शहादत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी उपस्थित रही। सांसद ने सिंगराय होनहागा के समाधि स्थल पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर सांसद जोबा माझी ने कहा झारखंड का इतिहास आंदोनलकारियों के बलिदान एवं त्याग के बिना नहीं लिखा जा सकता हैं। आंदोनलकारियों के बलिदान और त्याग की कीमत पर ही झारखंड अलग राज्य का सपना साकार हुआ है। सिंगराय होनहागा के संघर्ष को याद करते हुए कहा उन्होंने शोषण और अन्याय के खिलाफ जेल में अपनी शहादत दी थी। कहा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास और अधिकार ही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा हेमंत सोरेन के नेतृत्व में व्यापक विकास जन कल्याण तथा ...