सीवान, मार्च 6 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। आंदर सीएचसी में संस्थागत प्रसव का दर बढ़ा है। स्थानीय प्रखंड के 10 पंचायत और एक नगर पंचायत वाला आंदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीमावर्ती इलाकों से कुछ मरीज उचित परामर्श या उपचार कराने के लिए भी आते हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दीपक कुमार विश्वकर्मा के अनुसार विगत अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 तक 1459 संस्थागत प्रसव कराया गया है। इसमें अप्रैल 2024 में 137, मई में 191, जून में 95, जुलाई में 138, अगस्त में 134, सितंबर में 110, अक्टूबर में 122, नवंबर में 140, दिसंबर में 138, जनवरी 2025 में 152 जबकि फरवरी में 102 प्रसव कक्ष की प्रभारी स्टाफ नर्स पूनम कुमारी और रीता, माधुरी, नूतन और अनुराधा कुमारी के अलावा स्टाफ नर्स प्रीतम कुमार और आठ ममता दीदी के सहयोग से सहज तरीके से संस्थागत प्रसव कराया गया है...