सीवान, अप्रैल 29 -- सीवान, एक संवाददाता। जिले के आंदर, जीरादेई व हुसैनगंज प्रखंड के कई गांवों में मंगलवार को चार घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। इस दौरान गर्मी के मौसम में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मेंटनेंस कार्य होगा। आंदर के जेई राजीव रंजन ने जानकारी दी कि सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक मेंटनेंस कार्य के कारण बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान आंदर के लौकीपुर, मीरपुर, जीरादेई के बंथू व हुसैनगंज के करहनु पावर सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी। जेई ने बताया कि इस मेंटनेंस कार्य का उद्देश्य आगामी दिनों में निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण बिजली सेवा उपलब्ध कराना है। उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया है कि बिजली कटौती के समय के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पहले से कर लें ताकि जरूरी कार्य प्रभावित नहीं हों। - बिजली बंद...