सीवान, अगस्त 1 -- आंदर। थाना क्षेत्र के हरपुर मदनपुर गांव का शराबी व खेम भटकन के दुदहा टोला में मारपीट मामलें के फरार आरोपी को पुलिस ने छापेमारी कर दो लोगो को गुरुवार की दोपहर जेल भेज दिया। इस सबंध में थानाध्यक्ष पप्पन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराबी की पहचान हरपुर मदनपुर गांव निवासी हसरफ़ अंसारी एवं खेम भटकन के दुदहा टोला निवासी राजनारायण यादव के रूप में हुई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...