सीवान, सितम्बर 25 -- आंदर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के अर्कपुर गांव में मंगलवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में नवविवाहिता की मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। मृतका की पहचान अर्कपुर निवासी चंदन सिंह की 22 वर्षीया पत्नी ऐश्वर्या देवी के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही आसांव थानाध्यक्ष रंजीत कुमार साह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा। बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। ससुराल पक्ष घर छोड़कर फरार घटना के तुरंत बाद मृतका का ससुराल पक्ष घर छोड़कर फरार हो गया। इससे गांव में तरह-तरह की चर्चाए शुरू हो गई हैं। मृतका के पिता मनोज कुमार सिंह ने दहेज की मांग को बेटी की मौत का कारण बताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि ऐश्वर्या की हत्या उसकी स...