सीवान, अगस्त 1 -- रघुनाथपुर। शिक्षा विभाग की पहल पर स्वास्थ्य विभाग ओर से बीआरसी आंदर में आज शुक्रवार को स्कूलों में पढ़नेवाले बच्चों की दिव्यांगता की पहचान किया जाएगा। इसके बाद उन बच्चों को प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। आंदर, सिसवन और रघुनाथपुर प्रखंड के बच्चों की वहां पर जांच होगी। बच्चों की यूडीआईडी कार्ड भी बनाये जाएंगे। स्कूलों के माध्यम से सभी अभिभावकों को इसकी सूचना दी गई है, जिन्हें दिव्यांगता का प्रमाण-पत्र बनाना है। इस संबंध में डीआरजी रजित शर्मा ने बताया कि नेत्र, अस्थि और ईएनटी के चिकित्सक शिविर में मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...