सीवान, फरवरी 22 -- गुठनी, एक संवाददाता। नगर पंचायत में स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2024 की शुरुआत जहां जनवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू हो गई है। वहीं लोगों को अभी तक इसकी पूरी जानकारी तक मुहैया नहीं कराई गई है। 15 वार्डों के वार्ड पार्षदों के साथ इसकी बैठक भी की गई है। अब सवाल यह उठता है कि नगर पंचायत में स्वच्छता सर्वेक्षण को अमली जामा कैसे पहनाया जाएगा। वहीं, जब आम लोग इसकी पूरी जानकारी नहीं रख पाएंगे तो वह सरकार को अपना फीडबैक कैसे बता पाएंगे। कार्यपालक पदाधिकारी उमाशंकर का कहना था कि आने वाले दिनों में सभी वार्ड पार्षदों के साथ बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण से जुड़े सभी बिंदुओं पर जानकारी मुहैया कराई जाएगी। नगर पंचायत के सभी वार्ड में आने वाले दिनों में बैठक कर आम लोगों को भी जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। अभी तक इसकी शुरुआत को विभागीय ...