सीवान, अगस्त 27 -- गुठनी, एक संवाददाता। प्रखंड उपप्रमुख आंदर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को 11 बजे पंचायत समिति की विशेष बैठक बुलायी गयी। चर्चा व मत विभाजन को लेकर मंगलवार की सुबह से ही गहमा-गहमी थी। करीब 11 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा व मतदान के लिए 13 बीडीसी सदस्य प्रखंड कार्यालय के सभागार में गए। जिनमें 06 पंचायत समिति सदस्य उप प्रमुख रिंकी देवी के नेतृत्व में सभागार में गए। बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि प्रखंड में 13 बीडीसी सदस्य है। जिसमें से 13 सदस्यों ने ही चर्चा व मतदान में भाग लिया। 07-06 से अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। इसके बाद प्रखंड उप प्रमुख रिंकी देवी की कुर्सी चली गई। विदित हो कि 16 अगस्त को पंचायत समिति सदस्य मुन्ना गुप्ता के नेतृत्व में स...