सीवान, जून 27 -- आंदर /गुठनी, एक संवाददाता। आंदर थाना क्षेत्र के मदेशिलापुर गांव के चंवर में बुधवार की संध्या मवेशी चराने गए किशोर की बिजली का करंट का लगने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान मदेशीलापुर गांव निवासी विनोद चौहान का पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है। घटना के सबंध में बताया जा रहा है कि शिवम कुमार गांव के चंवर में मवेशी चराने के लिए गया हुआ था। उसी दौरान करंट की चपेट में आ गया। बताया गया है कि धेराबंदी में करंट प्रवाहित कर दिए जाने से चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल युवक को आनन फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार ने मेडिकल चेकअप के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की वाहन पर तैनात एसआई परमानन्द मंडल घटनास्थल पर पहुंचकर म...