बरेली, जनवरी 20 -- डोहरा गौटिया के रहने वाले युवक ने बारादरी थाने में आरोपी झोलाछाप के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। झोलाछाप के गलत आपरेशन से युवक की जान पर संकट आ गया है। उसे आंत की बीमारी थी लेकिन झोलाछाप ने रिपोर्ट देखकर पेशाब से जुड़ी परेशानी बताकर आपरेशन कर दिया। मरीज को लगातार रक्तस्राव होने लगा तो परिजन लखनऊ पीजीआई ले गए। वहां डॉक्टर ने बताया कि गलत आपरेशन की वजह से परेशानी है और भर्ती करने से इंकार कर दिया। मरीज के पिता की तरफ से बारादरी थाने में झोलाछाप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बारादरी के डोहरा गौटिया के रहने वाले शिशुपाल के मुताबिक, उनके बेटे अजय को पेट दर्द था। जिसकी कई जांच कराई थी। जांच रिपोर्ट लेकर वह पीलीभीत बाईपास स्थित प्रथ्वी फार्मा क्लीनिक गया। वहां जय वीर नामक व्यक्ति ने खुद को डॉक्टर बताया औ...