लखनऊ, दिसम्बर 18 -- पीएसी वाहिनियों के सेनानायकों ने अपने प्रस्तुतीकरण दिए पीएसी को मजबूत करने को लेकर कई तरह के सुझाव भी आए लखनऊ, विशेष संवाददाता पीएसी को मजबूत करने के लिए समय-समय पर कमियों को चिन्हित कर उन्हें दूर करने का प्रयास करना जरूरी है। इसके लिए जवानों की कार्यकुशलता के साथ ही अन्य बिन्दुओं पर मानीटरिंग करना भी जरूरी है। आंतरिक सुरक्षा में पीएसी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। साथ ही प्रशिक्षण उपलब्ध संसाधनों के साथ समय-समय पर होते रहना चाहिए। ये बातें डीजीपी राजीव कृष्ण ने पीएसी मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को वाहिनियों-सेक्टरों में तैनात अधिकारियों के सम्मेलन में कही। डीजीपी ने कहा कि प्रशिक्षण जरूरी है लेकिन इसका उद्देश्य साफ और व्यावहारिक होना चाहिए। जिससे कि सिपाही से लेकर प्लाटून कमांडर तक उसे आसानी से अनुभव कर सके। उ...