जहानाबाद, मई 9 -- एसपी के नेतृत्व में अरवल मोड़ पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान भारत - पाक तनाव के कारण वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिकोण से बरती जा रही है सतर्कता संदिग्ध चेहरे को रोककर की जा रही पूछताछ जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। सूबे के एडीजी विधि - व्यवस्था के निर्देश पर आंतरिक सुरक्षा के मधेनजर जहानाबाद जिले में पुलिस प्रशासन अलर्ट है। पूरे जिले में चौकसी तेज कर दी गई है। गुरुवार की शाम सात बजे के बाद एसपी अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में शहर के अरवल मोड़ पर सघन जांच अभियान चलाया गया। एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार विश्वकर्मा, यातायात थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और कर्मी अरवल मोड़ पर अभियान में शामिल थे। इस दौरान एसपी के नेतृत्व में छोटे-बड़े सैकड़ो वाहनों की ...