बहराइच, मई 6 -- बहराइच,संवाददाता। पाक से युद्ध छिड़ने की संभावनों के बीच स्थानीय स्तर पर सुरक्षा के हर मोर्चे को मजबूत करने के लिए एनसीसी कैडेट्स के साथ एनएसएस के स्वयंसेवी पूरी तरह से तैयार हैं। युद्ध के बीच लोगों को हर परिस्थितियों से बचाने के लिए यूनिटों को सजग कर दिया गया है। यह कदम गृहमंत्रालय की ओर से सिविल डिफेंस को लेकर जारी आदेश के बाद उठाया गया। जिले के महाविद्यालयों व अन्य स्थानों पर सक्रिय यूनिटों को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है, ताकि किसी भी समय उनकों मोर्चे पर लगाया जा सकता है। जिले में लंबे समय से महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षण मुहैया कराने के लिए साथ सिविल डिफेंस से भी जोड़ने को लेकर एनएसएस व एनसीसी का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, ताकि आपात स्थिति पैदा होने पर यह जिलों के अंदर होने वाली हर गतविधियों का डटकर मु...