नई दिल्ली, जनवरी 24 -- आंतरिक सुरक्षा के लिए छ फ़ीसदी से ज़्यादा बढ़ेगा आवंटन- नक्सल इलाक़ों में विकास के प्लान पर होगा फोकस - अर्धसैन्य बलों को मिलेगा ज़्यादा फंड नई दिल्ली। विशेष संवाददाता आंतरिक सुरक्षा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने वाले गृह मंत्रालय के बजट में इस साल छह से सात फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान है। सीमावर्ती इलाकों के प्रबंधन के अलावा नक्सल प्रभावित इलाकों के विकास को लेकर आम बजट में आवंटन बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा खुफिया ग्रिड को मजबूत करने , डेटाबेस की मजबूती और साझा सुरक्षा रणनीति के साथ नए आपराधिक कानूनों को जमीनी स्तर पर लागू करने जैसी प्राथमिकताओं पर फोकस बजट में स्पष्ट दिखेगा । सुरक्षा बलों के जवानों के कल्याण और उनकी जरूरतों के मद्देनजर संबंधित प्रस्तावों के लिए आवंटन भी बजट में बढ़ाया जा सकता है। फोरेंसिक जाँच का तं...