हजारीबाग, अप्रैल 27 -- हजारीबाग वरीय संवाददाता हजारीबाग एवं उसके आसपास के क्षेत्र से काफी संख्या में आनंद मार्गी शिमला के चौड़ा मैदान स्थित पीटर हॉफ प्रांगण में भाग ले रहे हैं। इस विश्व स्तरीय धर्म महासम्मेलन में भाग ले रहे हैं। वह ऑनलाइन के माध्यम से आध्यात्मिक लाभ उठा रहे हैं। आनंद मार्ग प्रचारक संघ के तत्वावधान में आयोजित हुआ। दो दिवसीय धर्म महासम्मेलन 26 से 27 अप्रैल के भव्य धर्म महासम्मेलन के द्वितीय दिवस का शुभारंभ आध्यात्मिक ऊर्जा और उत्साह से परिपूर्ण रहा। प्रातः कालीन सत्र की दिव्यता साधकों द्वारा गुरु सकाश, पांचजन्य एवं सामूहिक साधना में बाबा नाम केवलम महामंत्र कीर्तन से प्रकट हुई। जिससे संपूर्ण वातावरण आध्यात्मिक चेतना से गुंजायमान हो उठा। पुरोधा प्रमुख के आगमन पर आनंद मार्ग सेवा दल के समर्पित स्वयंसेवकों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर...