मिर्जापुर, दिसम्बर 11 -- मिर्जापुर। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध महाविद्यालयों की चल रही परीक्षा के क्रम में नगर केबीपीजी कालेज एवं जीडी बिनानी पीजी कालेज में दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई। प्रममपाली में बीएससी पंचम समेस्टर के छात्रों के रसायन विज्ञान एवं द्वितीय पाली में बीए राजनीति विज्ञान के छात्रों ने परीक्षा दी। जीडीबिनानी के प्राचार्य प्रो.अशोक सिंह के अनुसार प्रथम पाली में बीएससी पंचम समेस्टर के कमेस्ट्री में 22 एवं पोलिटिकल साइंस में लगभग 400 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होकर अपने-अपने विषय की परीक्षा दी।केबीपीजी कालेज के प्राचार्य प्रो.गौरी शंकर द्विवेदी ने बताया महाविद्यालय के कुलानुशासक ले.रत्नेश मिश्र ने परीक्षा का निरीक्षण किया। साथ ही आंतरिक सचल दल के सदस्य डा.सुभाष पांडेय,डा.कृष्ण मुरारी दुबे, डा.रीता सि...