अररिया, दिसम्बर 24 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। नगर क्षेत्र में व्याप्त अतिक्रमण की समस्या को लेकर प्रशासन अब सख्त रुख अपनाने जा रहा है। सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार नगर परिषद अपने आंतरिक संसाधन से भुगतान कर नगर परिषद कार्यालयों में पुलिस बल की तैनाती करेगी। इससे अतिक्रमण हटाने सहित अन्य प्रशासनिक कार्यों में गति और सुविधा मिलेगी। मंगलवार को फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन के कार्यालय में फारबिसगंज, जोगबनी एवं नरपतगंज नगर क्षेत्र में व्याप्त अतिक्रमण को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिक्रमण मुक्ति अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने पर विशेष चर्चा हुई। इस बैठक में एसडीओ के साथ एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, फारबिसगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुधीर लाल, जोगबनी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मयंक कुमार ,फारबिस...