रिषिकेष, जून 20 -- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने योगाभ्यास किया। उन्होंने योग के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले योगाचार्यों को भी सम्मानित किया। शुक्रवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने श्रीदेव सुमन विवि के योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा. जयप्रकाश कंसवाल, एसजीआरआर विवि के योग विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा. सुरेंद्र प्रसाद रयाल, प्रवक्ता डा. चंद्रेश्वरी नेगी, योगाचार्य दिवाकर व्यास, उषा दवाण, स्वाति बंधानी, डा. पूजा नौटियाल, मंगलेश बिजल्वाण, अजय बैलवाल, डा. ममता रयाल को पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि योग केवल शारीरिक अभ्यास नहीं, बल्कि ...