शामली, अगस्त 5 -- शहर के आरके पीजी कालेज के बीएससी एग्रीकल्चर पंचम सेमेस्टर के छात्रों ने आंतरिक व प्रयोगात्मक परीक्षा में कम अंक दिए जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए हंगामा व प्रदर्शन किया। उन्होने प्राचार्य का घेराव कर जांच कराने की मांग की। सोमवार को शहर के आरके पीजी कालेज के बीएससी एग्रीकल्चर पंचम सेमेस्टर के छात्रों ने बीएससी एग्रीकल्चर पंचम सेमेस्टर की आंतरिक व प्रयोगात्मक परीक्षा में कम अंक दिए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा व प्रदर्शन किया। उन्होने प्राचार्य का घेराव किया और प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उन्होंने पंचम सेमेस्टर में आंतरिक एवं प्रयोगात्मक परीक्षा दी थी जिसमें उनके काफी कम अंक दिए गए हैं जिसके चलते विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बावजूद भी वे फेल हो गए हैं। जो छात्र मुख्य परीक्षा अनुत्तीर्ण थे उन्...