लखनऊ, जुलाई 26 -- गोमती नगर स्थित सीएमए भवन के ऑडिटोरियम में इंस्टीट्यूट ऑफ कास्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएमएआई) के लखनऊ चैप्टर ने 'उत्तर प्रदेश की वितरण विद्युत उपयोगिताओं के लिए आंतरिक लेखा परीक्षा के व्यावहारिक पहलू' पर संगोष्ठी का आयोजन किया। इस मौके वक्ताओं ने आंतरिक लेखा परीक्षा विभाग को मजबूत बनाने पर जोर दिया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए आईसीएमएआई के लखनऊ चैप्टर के अध्यक्ष सीएमए रंजीत सिंह ने कहा कि आज बिजली कंपनियों को जो वित्तीय घाटा उठाना पड़ रहा है, उसका प्रमुख कारण है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली पूर्ति के सापेक्ष बिजली बिल की वसूली नहीं हो पाना है। प्रदेश सरकार 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए बिजली कंपनियां हर संभव प्रयास कर रही हैं। कहा कि आंतरिक लेखा परीक्षा विभागों को अंदरूनी तौर से मजबूत बनाने क...