गोरखपुर, सितम्बर 12 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आंतरिक परीक्षा के परिणामों में मनमानी एवं छात्रों को जानबूझकर फेल किए जाने के विरोध में गुरुवार को छात्र नेताओं ने जबरदस्त हंगामा किया। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव एवं विश्वविद्यालय के छात्रनेता आदित्य शुक्ला के नेतृत्व में छात्रों ने जुलूस निकाला। इसके बाद कुलपति कार्यालय पर प्रदर्शन किया और घेराव कर नारेबाजी की। छात्रों का जुलूस विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से कुलपति से भेंट करने के उद्देश्य से निकला था, लेकिन कुलपति कार्यालय का गेट बंद कर दिया गया। इससे आक्रोशित छात्र वहीं धरने पर बैठ गए और विरोध तेज कर दिया। स्थिति को संभालने पहुंचे उप मुख्य नियंता से भी वार्ता विफल रही। अंत में विवि प्रशाासन ने पुलिस बुला लिया। पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद ...