सहारनपुर, मई 30 -- सहारनपुर मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वाई विमला ने विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों द्वारा सम सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षाओं के अंक समय से न भेजने पर नाराजगी व्यक्त की है। इस संबंध में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने सभी प्राचार्यों को पत्र जारी कर निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने को कहा है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव कुमार द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि 19 मई को सभी संबद्ध महाविद्यालयों और संस्थानों को निर्देशित किया था कि वे सम सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षाएं समय से सम्पन्न कराएं तथा छात्रों के अंक ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने के साथ ही उनकी हार्डकॉपी विश्वविद्यालय में तत्काल जमा कराएं। लेकिन कई संस्थानों द्वारा इस निर्देश की अनदेखी की गई है। कुलपति प्रो. वाई विमला ने इस लापरवाही को गंभ...