मधुबनी, मई 13 -- झंझारपुर। एक दिन पहले निर्मली स्टेशन पर ओएचई लाइन के ड्रोपर के टूटने तथा दो मेमू ट्रेनों के पैंटोग्राफ को हुई क्षति का आंतरिक जांच की गई। यह जांच रविवार को देर रात 11 बजे तक चली, जिसमें रेलवे के चार अलग-अलग विभागों के अधिकारी ने हिस्सा लिया। वहीं घटनास्थल पर समस्तीपुर से भी डीएमई एवं इलेक्ट्रिक सहायक अभियंता सुनील कुमार देर शाम पंहुच मामले की जानकारी ली। जांच को लेकर आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया गया है लेकिन रेल अधिकारियों के अनुसार ओवरहेड इक्विपमेंट (ओएचई) लाइन के ड्रोपर और दोनों ट्रेनों के पैंटोग्राफ के टूटना इस अप्रिय घटना के लिए जिम्मेदार है। जांच अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट डीआरएम भेज दिया है। रविवार को झंझारपुर होकर गुजरने वाली 63378 एवं 63379 मेमू पैसेंजर ट्रेन का अचानक कुल पांच पैंटोग्राफ टूट गए थे। साथ ही एक प...