वाराणसी, सितम्बर 16 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। डीएवी पीजी कॉलेज में हिन्दी सप्ताह के समापन समारोह में प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। आठ से 16 सितम्बर तक चली विविध प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को मंगलवार को पीएन सिंह यादव मेमोरियल हॉल में स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र देकर महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल एवं विभागाध्यक्ष प्रो. राकेश कुमार राम ने पुरस्कृत किया। पोस्टर निर्माण में करण सिंह प्रथम, सचिन कुमार गुप्ता द्वितीय एवं प्रिया चौरसिया तीसरे स्थान पर रहे। स्वरचित कविता पाठ में जयंत शुक्ला, धर्मराज ठाकुर एवं सुहानी कक्कड़ क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। सस्वर छंद पाठ में शिवम सांवरा प्रथम, शिवनारायण द्वितीय एवं ऋषभ सिंह तीसरे स्थान रहे। हिन्दी क्वेस्ट में स्नातकोत्तर स्तर पर जयंत, करण एवं शिवम अव्वल...