कानपुर, अक्टूबर 12 -- कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में रविवार को आंतरिक क्षमताओं की पहचान एवं लक्ष्य निर्धारण विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन हुआ। इसमें बीबीए के वर्ष 2009 बैच के पूर्व छात्र मानस मिश्रा आए, जो मानस डेलोइट कंपनी (कैलिफोर्निया) में सीनियर मैनेजर टैक्सेशन के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में कोई न कोई विशेषता या प्रतिभा छिपी होती है। छात्रों को अपनी आंतरिक क्षमताओं और कमजोरियों की पहचान कर जीवन के लक्ष्य तय करने चाहिए। उन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। इस मौके पर स्कूल के निदेशक प्रो. सुधांशु पाण्डिया, सीएसजेएमयू कैम्पस एलुमनी एसोसिएशन के निदेशक डॉ. विवेक सिंह सचान ने भी जानकारी दी। इस मौके पर डॉ. सिधांशु राय, डॉ. अर्पणा कट...