भागलपुर, सितम्बर 27 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (बीसीई) में शुक्रवार को स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच) 2025 के अंतर्गत आंतरिक आइडियाथॉन का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 13 टीमों ने भाग लिया, जिनमें 34 छात्राएं और 44 छात्र शामिल थे। सभी टीमों ने एसआईएच पोर्टल पर सूचीबद्ध वास्तविक समस्याओं के समाधान प्रस्तुत किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा और मूल्यांकन के बाद, टीम थिंक बियॉन्ड ने सिविक इश्यू रिपोर्टिंग एंड रेजोल्यूशन सिस्टम (समस्या आईडी 25031) के समाधान के लिए प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। टीम इनोविस्टास को नाभा क्षेत्र में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं हेतु टेलीमेडिसिन एक्सेस (समस्या आईडी 25018) परियोजना के लिए द्वितीय पुरस्कार मिला। वहीं इको-एजुकेशन : गेमिंग एवं लर्निंग फॉर यूथ (समस्या आईडी 25009) पर काम करने ...