देवघर, जुलाई 18 -- पालोजोरी। सरकारी स्कूलों के विद्यालय प्रबंधन समिति व प्रबंधन व विकास समिति का आंतरिक अंकेक्षण नहीं कराने वाले स्कूलों के संयोजकों से बीईईओ ने स्पष्टीकरण मांगा है। जानकारी हो कि एसएमसी व विद्यालय प्रबंधन व विकास समिति के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में एसएनए के तहत खर्च किए गए तमाम मदों का ऑडिट होना था। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी देवघर द्वारा पत्र जारी किया गया था। पालोजोरी प्रखण्ड के स्कूलों के लिए 9 जुलाई को ऑडिटर की टीम पहुंची थी, लेकिन कई स्कूलों के संयोजकों द्वारा निर्देश के बाद भी इंटरनल ऑडिट नहीं कराया गया। बीईईओ ने अपने कार्यालय के पत्रांक738/15जुलाई 2025 के तहत पत्र जारी कर ऑडिट नहीं कराने वाले स्कूलों के संयोजकों के इस कार्य को घोर लापरवाही के साथ-साथ विभागीय आदेश का अवहेलना बताते हुए 2 दिनों के अंदर स्पष्ट...