घाटशिला, मई 21 -- गालूडीह।गालूडीह: स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सालबनी के सभागार में आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में आतंकवाद के दुष्परिणामों को उजागर कर जागरूकता फैलाना था। सेमिनार का उद्घाटन कॉलेज अध्यक्ष डॉ. सुब्रत कुमार विश्वास, गालूडीह थाना के अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार मौर्य, अजय बागे, सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, साइ ट्रस्ट के निदेशक तन्मय सिंह सोलंकी और प्राचार्य डॉ. सुब्रा पालीत ने दीप जलाकर संयुक्त रूप से किया।मुख्य वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा के अभाव में युवा आतंकवाद की राह पकड़ते हैं, जिसे रोकने के लिए समाज में शांति, समर्पण और सहयोग की भावना जरूरी है। वक्ताओं ने बताया कि 21 मई को मनाया जाने वाला आतंकवाद विरोधी दिवस पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्...