किशनगंज, अप्रैल 25 -- किशनगंज, संवाददाता। जम्मू व कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्सा और आक्रोश का माहौल है। आतंकी घटना में मारे गये परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पीड़ित परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है। बुधवार की देर शाम किशनगंज शहर के गांधी चौक में वीर शिवाजी सेना एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने आंतकी घटना का जोरदार विरोध किया है। आतंकी घटना में प्राण गंवाने वाले सैलानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। वीर शिवाजी सेना संगठन के अध्यक्ष सुमित साहा ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द हमले में शामिल आतंकवादियों को बड़ी सबक सिखाये। विरोध मार्च के दौरान सभी लोगों के चेहरे पर गम व गुस्सा दिखा। अधिवक्ता जय किशन प्रसाद ने कहा कि यह घटना मानवता को शर्मशार करने वाली है। मौके पर अजित दास, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विशाल साह, इंद...