हाथरस, अप्रैल 24 -- सामाजिक व राजनैतिक दलों कैंडल मार्च निकाल मृतकों दी श्रंध्दाजलि पहलगांव में हुई घटना के बाद जिले के लोगों में रोष, कार्यवाही की मांग हाथरस। जम्मू कश्मीर के पहलगांव में आतंकियों के कायराना हमले के बाद जिले के लोगों में रोष हैं। बुधवार को सामाजिक संगठनों व राजनैतिक दलों विरोध जताते हुए पाक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। आतंकियों को मुहतोड जबाब देने की मांग की। कैंडल मार्च निकाल कर हमले में मृतों की आत्मा की शांति की कामना की। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स द्वारा निर्दोष नागरिकों पर हुए कायराना पाकिस्तान परस्त आतंकी हमले को देश की अंखडता पर हमला बताते हुए निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शान्ति के लिए एक विशाल कैंडल मार्च नई धर्मशाला से शहीद पार्क तक निकाला। एडीएचआर व उपस्थित जनसमूह ने कहा कि देश को झकझोर देन...