बुलंदशहर, जून 7 -- भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सरकार ने आतंकवाद को खत्म करने का संकल्प लिया है। इसके लिए सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक, ऑपरेशन सिंदूर से आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट किया है। 11 वर्षों में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बेहतर सरकार चल रही है। कहा कि कांग्रेस के लोग संविधान और आरक्षण के नाम पर ढिंढोरा पीटने का काम करते हैं। शनिवार को डीएम रोड पर ग्रीन इंडिया होटल में भाजपा की जिला कार्यशाला को संबोधित करने के बाद प्रेसवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि 11 वर्ष में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित काम किए हैं। कानून व्यवस्था को मजबूत किया है। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में निरंतर काम किया जा रहा है। अब प्रदेश के अधिकांश जनपदों में मेडिकल कॉलेज ...