नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री के सबसे बड़े एक्टर माने जाते हैं। एक्टर ने 70 के दशक से लेकर अभी तक अपनी ऑडियंस को एंटरटेन कर रहे हैं। लेकिन एक्टर की जिंदगी में एक ऐसा वक्त भी आया था जब उनका बचना मुश्किल था। मौत से जंग लड़ रहे थे। ये वक्त था जुलाई 1982 इस दौरान का जब अमिताभ मनमोहन देसाई की फिल्म कुली की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग बेंगलूरु में हो रही थी। फिल्म के एक्शन सीक्वेंस शूट करने के दौरान अमिताभ को पेट के अंदरूनी हिस्से में इतनी जबरदस्त चोट लगी। हालत इतनी गंभीर हो गई थी कि उनका बचना मुश्किल था। इस दौरान देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एक्टर से मिलने अपने बेटे राजीव गांधी के साथ मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल पहुंची थीं। अमिताभ बच्चन के ससुर अरुण कुमार भादुड़ी का इंटरव्यू अरुण कुमार भादुड़ी ने कहा था,...