कोटा, अक्टूबर 31 -- राजस्थान के एक इंजीनियर को दो महिलाओं से घूस मांगना भारी पड़ गया। महिलाओं ने मंत्री से शिकायत कर दी। इससे भड़के मंत्री ने इंजीनियर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इंजीनियर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किस्त जारी करने के लिए घूस मांगा था। राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को पुलिस को जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेवीवीएनएल) के एक इंजीनियर के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए। मंत्री ने यह आदेश एक शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद दिया है। आरोप लगाया गया था कि कोटा जिले के देवली खुर्द गांव में आयोजित सेवा पखवाड़ा शिविर के दौरान एक जूनियर इंजीनियर ने अवैध रूप से पैसे की मांग और वसूली की। मंत्री दिलावर अपने निर्वाचन क्षेत्र रामगंजमंडी के देवली खुर्द गांव में सेवा पखवाड़ा शि...