जमुई, जून 25 -- बरहट । निज संवाददाता मलयपुर थाना क्षेत्र के आंजन नदी के सिरवा दह में सोमवार को एक बालक के स्नान करने के दौरान डूब कर मौत हो गई ।मृतक की पहचान उमंग मिश्र (15) पिता भास्कर मिश्र , साकिन- मलयपुर बस्ती के रूप में की गई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया बवाल। जानकारी पाकर स्थानीय ग्रामीणों के साथ मलयपुर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार तकरीबन 12:00 बजे गांव के दो और बच्चे इसके घर आए और जामुन तोड़ने की बात कह सभी घर से निकल गए। देर शाम तक जब बालक घर नहीं पहुंचा तो उसकी मां उसकी खोजबीन शुरू कर दी। दोनों बच्चे से पूछने पर दोनों ने बताया कि वह कब का घर चला गया।तब किसी ग्रामीण ने बताया कि एक बच्चे को आंजन नदी सिरवा दह के...