प्रमुख संवाददाता, अगस्त 27 -- यूपी के आईएएस अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह लगातार चर्चाओं में हैं। वह मुरादाबाद के कमिश्नर बने रहेंगे। केंद्र सरकार द्वारा एक साल की प्रतिनियुक्ति (डेपुटेशन) अवधि बढ़ाए जाने के बाद यूपी सरकार के नियुक्ति विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। केंद्र सरकार ने उनकी यूपी में प्रतिनियुक्ति अगस्त 2026 तक बढ़ा दी है। आंजनेय कुमार सिंह मूल रूप से सिक्किम कैडर के वर्ष 2005 बैच के आईएस अधिकारी हैं। वह साल-2015 में प्रतिनियुक्ति पर उत्तर प्रदेश आए थे। सूबे में 2017 में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद आन्जनेय ने बतौर रामपुर डीएम अखिलेश के सबसे ताकतवर सिपहसालारों में से एक आजम खान पर कानूनी शिकंजा कसने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। केंद्र से सातवीं बार प्रतिनियुक्ति को विस्तार मिलने और मुरादाबाद का मंडलायुक्त बनाए जाने ...