नवादा, दिसम्बर 4 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। ओडिशा के कटक में ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्टीय ताइक्वांडो रेफरी सेमिनार के तहत नवादा जिला के ताइक्वांडो खिलाड़ी ब्लैक बेल्ट प्राप्त आंचल कुमारी व अलीशा राज को राष्टीय स्तर पर ताइक्वांडो रेफरी बनाया गया है। 28 नवम्बर से 30 नवंबर तक चले आयोजन में प्राप्त इस उपलब्धि के बाद जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव सोनू कुमार ने बताया कि नवादा जिला में बालिका वर्ग में रेफरी की कमी पूरी हो गई है, जिससे आने वाले समय में बालिका खिलाड़ियों के प्रदर्शन में काफी सुधार देखा जाएगा। वहीं, अब नवादा जिला में ताइक्वांडो खेल में कुल 06 राष्टीय रेफरी हो गए है। संघ अध्यक्ष डॉ आरपी साहू ने बताया कि जिला में बढ़ते राष्टीय स्तर की रेफरी की संख्या से जिला में ताइक्वांडो खेल को काफी बढ़ावा मिलेगा। साथ ह...