गोपालगंज, नवम्बर 27 -- मांझागढ़ । एक संवाददाता आगामी 7 दिसंबर को मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत संचालित साक्षरता महिलाओं की बुनियादी साक्षरता परीक्षा की तैयारी तेज कर दी गयी है। इसको लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने सभी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। जिसमें परीक्षा को सुचारु, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने संबंधी विस्तृत चर्चा हुई। बीईओ राजेश कुमार झा ने शिक्षकों को प्रश्न-पत्र वितरण, उपस्थिति व्यवस्था, परीक्षा केंद्रों की साफ-सफाई, विद्यार्थियों के लिए आवश्यक सुविधाओं और अनुशासन बनाए रखने जैसे बिंदुओं पर मंथन किया। बैठक में लेखापाल मनिषा कुमारी, सुभाष कुमार, शिक्षक प्रभात कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...