संवाददाता, जून 26 -- यूपी में संभल के चन्दौसी में रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव सराय सिकंदर में बुधवार को एक हृदय विदारक हादसे में चार वर्षीय मासूम की जान चली गई। खेलते-खेलते मकान की दूसरी मंजिल पर पहुंचा बच्चा साड़ी से बनाए गए झूले में झूलने लगा। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और गला साड़ी में फंस गया। घटना के वक्त घर कोई नहीं था, लिहाजा समय पर मदद न मिलने से बच्चे की दम घुटने से मौत हो गई। पीड़ित पिता सीताराम ने बताया कि हादसे के समय वह अपनी पत्नी माया देवी और बड़े बेटे अमित के साथ खेत में काम कर रहे थे। घर पर छोटा बेटा अनमोल, बड़ी बहन पल्लवी और सबसे छोटी बहन फलिया खेल रही थीं। अनमोल खेलते-खेलते मकान की दूसरी मंजिल पर चला गया, जहां टीन शेड से साड़ी को झूले के रूप में बांधा गया था। मासूम अनमोल उसी झूले में झूलने लगा, लेकिन झूले की गांठ अचानक...