देहरादून, जुलाई 18 -- दुग्ध संघ देहरादून ने अपने कर्मचारी राजीव कुमार पर संस्थान की छवि खराब करने और सोशल मीडिया के माध्यम से आंचल के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है। आंचल के प्रधान प्रबंधक सक्षम श्रीवास्तव ने शुक्रवार को हुई प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी। श्रीवास्तव ने बताया कि राजीव कुमार संस्थान में लैब असिस्टेन्ट हैं। पूर्व में दूसरे कर्मचारी राकेश चन्द्र भटट ने उन्हें अनुचित कार्य करने से रोका था, जिसके बाद दोनों कर्मचारियों के बीच मतभेदों हुआ। लिहाजा, राजीव का दुग्ध अवशीतन केंद्र लाखामण्डल और राकेश भट्ट का दुग्ध अवशीतन केंद्र हरर्बटपुर ट्रांसफर कर दिया गया। लेकिन राजीव ने आदेश का पालन नहीं किया और इसके खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर दी। न्यायालय ने 19 मई को इसे याचिका अस्वीकार कर दी। बताया कि इसके बाद राजीव कुमार की...