अररिया, अप्रैल 11 -- ंअमरकथा शिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु की पुण्यतिथि पर जिले में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित जिला मुख्यालय स्थित रेणु कुंज में स्थापित रेणु जी की आदमकद प्रतिमा पर की गई पुष्पांजलि अर्पित विभिन्न कार्यक्रम के जरिये उनके व्यक्तित्व पर डाला गया प्रकाश अररिया, वरीय संवाददाता अमरकथा शिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु की पुण्यतिथि पर जिले में कार्यक्रमों की धूम मची रही। जिला मुख्यालय स्थित रेणु कुंज में स्थापित रेणु जी की आदमकद प्रतिमा पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शहरवासियों ने उन्हें नमन किया। मौके पर अधिवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक दलों व विभिन्न् संगठनों से जुड़े लोगों ने कहा कि आंचलिक शैली से रेणु ने हिन्दी साहित्य को एक नई दिशा थी। रेणु जी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में वरीय अधिवक्ता देव नारायण सेन, श्याम लाल यादव,...