लखीमपुरखीरी, फरवरी 3 -- मोहम्मदी। कस्बा के न्यू एनटीआई पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लखनऊ के आंचलिक विज्ञान केंद्र पर पहुंचकर खगोलीय घटनाओं समेत भौगोलिक रसायन और जीव विज्ञान की जानकारी हासिल की है। विद्यालय के प्रबंधक शाहनवाज खां के संरक्षण में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने लखनऊ के आंचलिक विज्ञान केंद्र पहुंचकर जैव प्रौद्योगिकी क्रांति, बीइंग ह्यूमन और अंडर वाटर एक्सप्लोरेशन विषयों के संबंध में नजदीक से जानकारियां हासिल की हैं। वही बच्चों ने थ्री डी साइंस शो और साइमैक्स थिएटर का भी आनंद लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...